मुझे वृंदावन धाम बसा ले रसिया | mujhe vrindavan dham basa le rasiya lyrics
मुझे वृंदावन धाम बसा ले रसिया
हो बसाले रसिया
मीठी बाँसुरी की तान सुना दे रसिया
यमुना तट कभी बंशीवट पे
तुझे ढूंढने जाऊँ
हा तेरे मिलन को तरसे अँखियाँ
कैसे दर्शन पाऊं
अपनी सांवरी सी
अपनी सांवरी सी सूरत दिखा दे रसिया
हाँ दिखा दे रसिया
मीठी बाँसुरी की तान सुना दे रसिया
नैन से नैन मिला के
तूने लूट लिया दिल मेरा
हा तेरी चौखट पे
मनमोहन डाला मैने डेरा
अपनी गोपियो के बीच छिपा ले रसिया
हो छिपा ले रसिया
मीठी बाँसुरी की तान सुना दे रसिया
तेरे दर्श को व्याकुल मनवा
एक पल चैन ना पाऊं
हो बिन तेरे हुआ जीना मुश्किल
तड़प तड़प मार जाऊं
हो मुझे तेरे बिन
हो मुझे तेरे बिन कौन संभाले रसिया
हा संभाले रसिया
मीठी बाँसुरी की तान सुना दे रसिया
तेरे पीछे ओ रंग रसिया
छोड़ दिया जग सारा
हो चित्र विचित्र का तेरे बिना ना
दूजा कोई सहारा
अपने पागल को
अपने पागल को दिल से लगा रे रसिया
हो लगा रे रसिया
मीठी बाँसुरी की तान सुना दे रसिया
मुझे वृंदावन धाम बसा ले रसिया
हो बसाले रसिया
मीठी बाँसुरी की तान सुना दे रसिया
Singer – Shri Chitra-Vichitra Ji Maharaj