प्रभु पग पग संग चलना (Prabhu Pag Pag Sang Chalna)

krishna
प्रभु पग पग संग चलना | Prabhu Pag Pag Sang Chalna Lyrics

प्रभु पग पग संग चलना
हाथ सर पे सदा रखना
हाथ सर पे सदा रखना

तेरे बिना न कोई अपना
सच हो तुम बाकि सपना

प्रभु पग पग संग चलना
हाथ सर पे सदा रखना
प्रभु पग पग संग चलना
हाथ सर पे सदा रखना

संकट या दुःख में जब भी
सामना होता है
जग छोड़ जाये लेकिन
तू साथ होता है
गहराता जाये निशदिन
विश्वास तेरा मुझ पे
दया क्षमा की कृपा
करना प्रभुजी मुझ पे
तू मेरा धनबल
तू मेरी छाया है
जीवन का सार मैंने
तुझ से ही पाया है
प्रभु अवगुण मेरे हरना
हाथ सर पे सदा रखना

प्रभु पग पग संग चलना
हाथ सर पे सदा रखना

जब भी दो राहो पे
मन ये भटकता है
तेरा ही सुमिरन करके
मन शांत होता है
मोह का जाल जब जब
माया ने डाला है
हर चक्रव्युह से
प्रभु तुमने निकाला है
हावी न होने देना
इस जग का लोभ मन में
क्षण भी न खोने देना
धर्म का भाव मन से
अवगुण प्रभु सब हरना
हर भूल क्षमा करना

प्रभु पग पग संग चलना
हाथ सर पे सदा रखना

तेरी पूजा सा सुख
पाया ना मैंने जग में
सुख तेरे दर्शन जैसा
देखा ना मैंने जग में
मन का मनोबल मैंने
बंधन से पाया है
भक्ति में तेरी मुझको
कुंदन बनाया है
भक्ति न छूटे भगवंत
अर्जी ये सुनलो
मुझको भी अपने
प्रिय भक्तो में चुन लो
भले सुख से परे रखना
पर ना खुद से अलग करना

प्रभु पग पग संग चलना
हाथ सर पे सदा रखना

प्रभु पग पग संग चलना
हाथ सर पे सदा रखना

Singer: Navin Tripathi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + seven =

Scroll to Top