प्रार्थना है यही मेरी हनुमान जी (Prarthna Hai Yahi Hanuman Ji)

hanumanji0001
प्रार्थना है यही मेरी हनुमान जी | Prarthna Hai Yahi Hanuman Ji Lyrics

प्रार्थना है यही मेरी हनुमान जी
मेरे सर पर भी अब हाथ धर दीजिए
राम सीता का दर्शन कराके मुझे
मेरे सपने को साकार कर दीजिए
प्रार्थना है यही मेरी हनुमान जी
मेरे सर पर भी अब हाथ धर दीजिए

दुःख देते मुझे मेरे ही पाप है
मेरे मन में है क्या जानते आप है
आप हर रुप है इसलिए कर कृपा
मेरी हर एक संकट को हर लिजिए
प्रार्थना है यही मेरी हनुमान जी
मेरे सर पर भी अब हाथ धर दीजिए

मैं भावुक तो हूँ पर नहीं भक्त हूँ
इसी कारण तो विषयों में आसक्त हूँ
वासना मुक्त कर मेरे मन को प्रभु
राम सीता की भक्ति से भर दीजिए
प्रार्थना है यही मेरी हनुमान जी
मेरे सर पर भी अब हाथ धर दीजिए

तन निरोगी रहे धन भी भरपूर हो
मन भजन में रहे द्वंद्व दुःख दूर हो
कर्ज भी न रहे मर्ज भी न रहे
फर्ज निभता रहे ऐसा वर दीजिए
प्रार्थना है यही मेरी हनुमान जी
मेरे सर पर भी अब हाथ धर दीजिए

मैं कथा भी कहूँ तो सियाराम की
मैं भक्ति करूँ तो सियाराम की
सृष्टि ‘राजेश’ दिखें सियाराममय
दास की दृष्टि में वो असर दीजिए
प्रार्थना है यही मेरी हनुमान जी
मेरे सर पर भी अब हाथ धर दीजिए

प्रार्थना है यही मेरी हनुमान जी
मेरे सर पर भी अब हाथ धर दीजिए
राम सीता का दर्शन कराके मुझे
मेरे सपने को साकार कर दीजिए
प्रार्थना है यही मेरी हनुमान जी
मेरे सर पर भी अब हाथ धर दीजिए

Singer : Prakash Gandhi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 1 =

Scroll to Top