राधे राधे जपते जाओ श्याम सलोने को रिझाओ (Radhe Radhe Japte Jao Shyam Salone Ko Rijhao Lyrics)

radhe krishna0002

राधे राधे जपते जाओ श्याम सलोने को रिझाओ

राधे राधे जपते जाओ , श्याम सलोने को रिझाओ,
राधे राधे जपते जाओ , श्याम सलोने को रिझाओ,
श्याम को रिझाओ , राधे श्याम को रिझाओ
श्याम को रिझाओ , राधे श्याम को रिझाओ
राधे राधे जपते जाओ , श्याम सलोने को रिझाओ ,

राधे राधे नाम की महिमा हैं न्यारी,
राधे राधे नाम की महिमा हैं न्यारी
राधे राधे जपने से खुश होते हैं मुरारी.
राधे राधे जपने से खुश होते हैं मुरारी.
तुम भी जपते जाओ , श्याम सलोने को रिझाओ ,
श्याम को रिझाओ , राधे श्याम को रिझाओ
श्याम को रिझाओ , राधे श्याम को रिझाओ
राधे राधे जपते जाओ , श्याम सलोने को रिझाओ ,

जिसने भी जपा हैं नाम ये राधा ,
जिसने भी जपा हैं नाम ये राधा ,
उसकी तो हट गयी सारी ही बाधा ,
उसकी तो हट गयी सारी ही बाधा ,
तुम भी जपते जाओ , श्याम सलोने को रिझाओ,
श्याम को रिझाओ , राधे श्याम को रिझाओ,
श्याम को रिझाओ , राधे श्याम को रिझाओ,
राधे राधे जपते जाओ , श्याम सलोने को रिझाओ ,

राधे के बिना तो श्याम भी आधा ,
राधे के बिना तो श्याम भी आधा ,
रात दिन जपता हैं वो भी राधा राधा,
रात दिन जपता हैं वो भी राधा राधा
तुम भी जपते जाओ , श्याम सलोने को रिझाओ,
श्याम को रिझाओ , राधे श्याम को रिझाओ,
श्याम को रिझाओ , राधे श्याम को रिझाओ,
राधे राधे जपते जाओ , श्याम सलोने को रिझाओ

Lyrics – Jay Prakash Verma, Indore

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 1 =

Scroll to Top