सजन मेरो गिरधारी (Sajan Mero Girdhari)

krishan bhajan lyrics hindi
सजन मेरो गिरधारी | Sajan Mero Girdhari Lyrics

मैं तो अपने मोहन की प्यारी
सजन मेरो गिरधारी
सजन मेरो गिरधारी
गिरधारी गिरधारी
गिरधारी गिरधारी
मैं तो अपने मोहन की प्यारी
सजन मेरो गिरधारी

कौन रूप कौन रंग
अंग शोभा कहु सखी
कबहु ना देखी सोहणी
छवि वो निराली है
तन मन धन वारी
साँवरी सूरत प्यारी
माधुरी मधुर तीनो
लोकन ते न्यारी है

मुकुट लटक धारयो
रहयो मतवारो है
ऐन सेन नैन बेन
जग उजियारो है
ऐसो है रे मेरो गिरधारी
ऐसो है रे मेरो गिरधारी
मैं तो अपने मोहन की प्यारी
सजन मेरो गिरधारी

आके माथे पे मुकुट देख
चंद्र का चटक देख
ऐरी छवि की लटक देख
रूप रस पीजिए
लोचन विशाल देख
गले गूँज माल देख
अधर सुलाल देख
नैन रस लीजिए

पीताम्बर की छोर देख
मुरली की और देख
सांवरे की और देख
देखते ही रीझिए
ऐसो है रे मेरो गिरधारी
ऐसो है रे मेरो गिरधारी
मैं तो अपने मोहन की प्यारी
सजन मेरो गिरधारी

को कहो कुलटा
कुलीन अकुलीन कोउ
को कहो रंकन
कलंकन कुंनारी हूँ
कैसो देवलोक
परलोक त्रिलोक मैं तो
तिन्हो अलोक लोक
लिंकन ते न्यारी हूँ

तन तजू धन तजू
देव गुरु जान तजू
नेह क्यो ना जाऊँ
नैन सांवरे पे वारी है
ऐसो है रे मेरो गिरधारी
ऐसो है रे मेरो गिरधारी
मैं तो अपने मोहन की प्यारी
सजन मेरो गिरधारी

गगन मंडल ताके
चंद्रमा मशालची है
लाखो लाखो तारे जाके
दीपक दरबार है
ब्रह्मा वज़ीर जाके
विष्णु कारदार जाके
शंकर दीवान ताके
इंद्र जमादार है

कहे अवधूत ‘जया’
समझ विचार देखो
लक्ष्मी चरण औकु
कुबेर भंडारी है
ऐसो है रे मेरो गिरधारी
ऐसो है रे मेरो गिरधारी
मै तो अपने मोहन की प्यारी
सजन मेरो गिरधारी

मैं तो अपने मोहन की प्यारी
सजन मेरो गिरधारी
सजन मेरो गिरधारी
गिरधारी गिरधारी
गिरधारी गिरधारी
मैं तो अपने मोहन की प्यारी
सजन मेरो गिरधारी

Singer: Jaya Kishori

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 8 =

Scroll to Top