संभालो मुझे सांवरिया (sambhalo mujhe sanwariya)

khatu shyam
संभालो मुझे सांवरिया | sambhalo mujhe sanwariya lyrics

उबारो मुझे सांवरिया
संभालो मुझे सांवरिया

केशर चंदन तिलक बिराजे
मुकुट मनोहारी
मीठी मीठी मुस्कानों पे
जाऊं बलिहारी
हो हारे के साथी बाबा
तीन बाण के धारी
चौखट पर बैठे है तेरी
सुनलो अरज हमारी
उबारो मुझे सांवरिया
संभालो मुझे सांवरिया

जब भी नैया डोली आया
बन कर मांझी तू
चाल चली फिर तूफानों ने
रखले बाजी तू
घटा चढ़ी घनघोर कड़कती
बिजली बारी बारी
एक भरोसा तू ही मेरा
सांवरिया गिरधारी
उबारो मुझे सांवरिया
संभालो मुझे सांवरिया

आस भरोसा तू ही मेरा
और कहाँ जाऊं
बाबा कोई भूल हुई तो
मैं माफ़ी चाहूं
दीनों की दातार दयालु
बैठे छावं तुम्हारी
तुम बिन कौन हमारो बाबा
दुनियां मतलब गारी
उबारो मुझे सांवरिया
संभालो मुझे सांवरिया

चरण चाकरी तेरी करना
अच्छा लगता है
“लहरी” तू ना रूठे बाबा
डर सा लगता है
भक्त सदा भगवन भरोसे
रहता अरज गुजारी
तुम ना रखो लाज तो बाबा
झुंटी महिमा सारी
उबारो मुझे सांवरिया
संभालो मुझे सांवरिया

Singer : umalahari

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 9 =

Scroll to Top