संवारे की महफिल को संवारा सजाता है | Sanware Ki Mehfil Ko Sanwara Sajata Hai Lyrics
संवारे की महफिल को संवारा सजाता है
किस्मत वालो के घर में श्याम आता है
गहरा हो नाता बाबा का जिनसे
मिलने को आता है श्याम उनसे
उसका वो साथी बन जाता है
संवारे की महफिल को संवारा सजाता है
किस्मत वालो के घर में श्याम आता है
कृपा बरसती है जिसपे इसकी
तकदीर लिखता है हाथो से उसकी
गम का अँधेरा छट जाता है
संवारे की महफिल को संवारा सजाता है
किस्मत वालो के घर में श्याम आता है
भजन सुनाते जो इसको प्यारे
उसके तो परिवार के वारे न्यारे
मंदिर सा घर बन जाता है
संवारे की महफिल को संवारा सजाता है
किस्मत वालो के घर में श्याम आता है
संवारे की महफिल को संवारा सजाता है
किस्मत वालो के घर में श्याम आता है