साँवरियो है सेठ म्हारी राधा जी सेठाणी है (sanwariyo hai seth mhari radha ji sethani hai lyrics)

radheshyam
साँवरियो है सेठ म्हारी राधा जी सेठाणी है | sanwariyo hai seth mhari radha ji sethani hai lyrics

साँवरियो है सेठ
म्हारी राधा जी सेठाणी है
साँवरियों है सेठ
म्हारी राधा जी सेठाणी है
ये तो जाने दुनिया सारी है

राजाओं के राजा
महारानी की रानी
सिरमौर मुकुट साझे
जोड़ी बड़ी प्यारी
दरबार है प्यारा
राधा के संग साझे
सुने पलने सेठ
सुने पलने सेठ
सुने पलने सेठाणी है
ये तो जाने दुनिया सारी है

सांवरियां राधा जी
भक्ता पे है राजी
करे घणो लाड है
भंडार लुटावे है
हर बात बणावे है
भक्ता रा ठाट है
देवे छप्पर फाड़
देवे छप्पर फाड़
नही इनसो कोई दानी है
ये जाने दुनिया सारी है

सुख दुख मे साँवरियो
सुख दुख मे राधा जी
सदा तेरे साथ है
मेरी चिंता दुर करे
मेरी विपदा दुर करे
रख लेवे बात है
भक्ता रो तो काम
भक्ता रो तो काम
बस एक हाजरी लगाणि है
ये जाने दुनिया सारी है

साँवरियो है सेठ
म्हारी राधा जी सेठाणी है
साँवरियों है सेठ
म्हारी राधा जी सेठाणी है
ये तो जाने दुनिया सारी है

Singer: बाबा श्री चित्र विचित्र जी महाराज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 5 =

Scroll to Top