सारे जगत में श्याम सा कोई नहीं कोई नहीं (Saare Jagat Mein Shyam Sa)

shyam bhajan lyrics hindi
सारे जगत में श्याम सा कोई नहीं कोई नहीं | Saare Jagat Mein Shyam Sa Koi Nahi Koi Nahi Lyrics

सारे जगत में श्याम सा कोई नहीं कोई नहीं
कोई नहीं कोई नहीं
इसके जैसा पालनहारा कोई नहीं कोई नहीं
सारे जगत में श्याम सा कोई नहीं कोई नहीं
कोई नहीं कोई नहीं
सारे जगत में श्याम सा कोई नहीं कोई नहीं…..

कोई बात बनती नहीं तब
श्याम प्यारा बनाता उसी को
चाहे छोटा हो चाहे बड़ा हो
प्यार करता है ये हर किसी को
साथ हारे हुई का निभाता है ये
पल में रोते हुए को हंसाता है ये
सेठ सांवरिया के काम सा कोई नहीं कोई नहीं
सारे जगत में श्याम सा कोई नहीं कोई नहीं….

मेरा श्याम है दानी गजब का
इसकी हर घर में होती है पूजा
यह देता है मांगे बिना ही
इसके जैसा नहीं कोई दूजा
राहे भटके हुए को दिखाता है ये
डूबी कश्ती को साहिल पे लाता है ये
कलयुग में इसके नाम सा कोई नहीं कोई नहीं
सारे जगत में श्याम सा कोई नहीं कोई नहीं….

इसके सिर पे सजी मोर पंखी
और नीले की करता सवारी
इसका बजता है दुनिया में डंका
कहलाता है तीन बाण धारी
मोर रीमा के नैनों का तारा है ये
अपने भक्तों को प्राणों से प्यारा है ये
इसके भजन के जाम सा कोई नहीं कोई नहीं
सारे जगत में श्याम सा कोई नहीं कोई नहीं….

मेरे श्याम जैसी इनायत
दो जहां में कहीं भी नहीं है
हमें होती है जिसकी जरूरत
ये देता भी हमको वही है
ना मुमकिन को करता है मुमकिन यही
बात कहता है एकदम अनाड़ी सही
खाटू नगरिया धाम सा कोई नहीं कोई नहीं

सारे जगत में श्याम सा कोई नहीं कोई नहीं
कोई नहीं कोई नहीं
कोई नहीं कोई नहीं
इसके जैसा पालनहार कोई नहीं कोई नहीं
सारे जगत में श्याम सा कोई नहीं कोई नहीं….

Singer: Ram Kumar Lakkha

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − eleven =

Scroll to Top