देखो ब्रह्मा और विष्णु महेश निकले ,
सारे संकट को हरने गणेश निकले
देखो ब्रह्मा की महिमा निराली है
उनके संग में सरस्वती विराजी है
उनके मुख से चारों वेद निकले
सारे संकट को हरने गणेश निकले
देखो विष्णु जी की महिमा निराली है
उनके संग में लक्ष्मी विराजी हैं
उनके हाथों से धन के कुबेर निकले
सारे संकट को हरने गणेश निकले
देखो भोले की महिमा निराली है
उनके संग में पार्वती विराजी हैं
उनकी जटा से गंगा की धार निकले
सारे संकट को हरने गणेश निकले
देखो राम जी की महिमा निराली है
उनके संग में सीता जी विराजी हैं
उनकी बाणों से रावण के प्राण निकले
सारे संकट को हरने गणेश निकले
देखो कृष्ण जी की महिमा निराली है
उनके संग में राधा जी प्यारी हैं
इनके मुख से गीता का ज्ञान निकले
सारे संकट को हरने गणेश निकले
सारे संकट को हरने गणेश निकले भजन लिरिक्स
