सुनो सालासर वाले हम तेरे हैं हवाले | Suno Salasar Wale Hum Tere Hai Havale Lyrics
सुनो सालासर वाले हम तेरे हैं हवाले
बनके रहूंगा तेरा तू चाहे लिखवा ले
दुखों से हार कर में तेरी शरण में आया
सुना है मैं सबसे खाली नहीं लौटाया
गिर रहा हूं मैं तो मुझे आकर उठा ले
सुनो सालासर वाले हम तेरे हैं हवाले
झूठी हो चाहे सच्ची बातें यहीं रही है
मेरे दिल में मेरे बाबा तेरी छवि रही है
कोई नहीं है मेरा मुझे अपना बनाले
सुनो सालासर वाले हम तेरे हैं हवाले
भावों की यह तो लाइन तूने ही लिखवाई
आंखों में मेरे आंसू तेरी याद मुझको आई
लकी कहता सबसे तुम बड़े दिलवाले
सुनो सालासर वाले हम तेरे हैं हवाले
सुनो सालासर वाले हम तेरे हैं हवाले
बनके रहूंगा तेरा तू चाहे लिखवा ले






