सुनो सालासर वाले हम तेरे हैं हवाले (Suno Salasar Wale Hum Tere Hai Havale Lyrics)

hanuman ji 0006
सुनो सालासर वाले हम तेरे हैं हवाले | Suno Salasar Wale Hum Tere Hai Havale Lyrics

सुनो सालासर वाले हम तेरे हैं हवाले
बनके रहूंगा तेरा तू चाहे लिखवा ले

दुखों से हार कर में तेरी शरण में आया
सुना है मैं सबसे खाली नहीं लौटाया
गिर रहा हूं मैं तो मुझे आकर उठा ले
सुनो सालासर वाले हम तेरे हैं हवाले

झूठी हो चाहे सच्ची बातें यहीं रही है
मेरे दिल में मेरे बाबा तेरी छवि रही है
कोई नहीं है मेरा मुझे अपना बनाले
सुनो सालासर वाले हम तेरे हैं हवाले

भावों की यह तो लाइन तूने ही लिखवाई
आंखों में मेरे आंसू तेरी याद मुझको आई
लकी कहता सबसे तुम बड़े दिलवाले
सुनो सालासर वाले हम तेरे हैं हवाले

सुनो सालासर वाले हम तेरे हैं हवाले
बनके रहूंगा तेरा तू चाहे लिखवा ले

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − ten =

Scroll to Top