तेरी किरपा से बाबा कीर्तन करवाऊँगा (teri kripa se baba kirtan karwaunga lyrics)

krishna
तेरी किरपा से बाबा कीर्तन करवाऊँगा लिरिक्स | teri kripa se baba kirtan karwaunga lyrics

तेरी किरपा से बाबा कीर्तन करवाऊँगा
लेने को श्याम तुजे तेरे खाटू आऊँगा

रखना तू लाज मेरी मेरे साथ मैं आ जाना
तु मेरा मैं तेरा सबको बतलाजाना
छोटी सी कुटिया मैं दरबार सजाऊँगा
लेने को श्याम तुजे तेरे खाटू आऊँगा

ना कोई कमी बाबा श्रद्धा मैं हैं मेरी
कोई कसर ना छोड़ूँगा मनुहार मैं मैं तेरी
जहां पॉव धरेगा तु वहाँ मैं बिछ जाऊँगा
लेने को श्याम तुजे तेरे खाटू आऊँगा

दरबार मैं क्यों बाबा ये दिखावा ज़रूरी हैं
दरबार की रौनक़ तो भावो से पुरी हैं
ना कोई दिखावा मैं तेरे आगे दिखाऊँगा
लेने को श्याम तुजे तेरे खाटू आऊँगा

तेरा कीर्तन कराने को नहीं ज़्यादा लगता हैं
तेरे प्रेमी हो तु हो इतना ही लगता हैं
भावो के सचिन भूखे उनको ही बुलाऊँगा
लेने को श्याम तुजे तेरे खाटू आऊँगा

तेरी किरपा से बाबा कीर्तन करवाऊँगा
लेने को श्याम तुजे तेरे खाटू आऊँगा

Singer – Vijay Goswami

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 6 =

Scroll to Top