वीर है गौरा तेरा लाडला गणेश | Veer Hai Gaura Tera Ladla Ganesh Lyrics
वीर है गौरा तेरा लाडला गणेश
वीर है गौरा तेरा लाडला गणेश
माता है तू जिसकी पिता है महेश
तन के मैल से पुतला बनाया
सत से उसमें साँस जगाया
जान ज़रा सी महादेव सी दे
वीर है गौरा तेरा लाडला गणेश
माता है तू जिसकी पिता है महेश
शंकर झुके त्रिया हट के आगे
बन के गजानन गणपति जागे
रूप निराला उनका अनोखा भेष
वीर है गौरा तेरा लाडला गणेश
माता है तू जिसकी पिता है महेश
गणपति बप्पा मोरया
पुढच्या वर्षी लवकर या
Singer: Anuradha Paudwal