विश्वास मुझे हैं श्याम तुम एक दिन आओगे (Vishvas Mujhe Hain Shyam Tum Ek Din Aaoge Lyrics)

shyamji

विश्वास मुझे हैं श्याम तुम एक दिन आओगे

विश्वास मुझे हैं श्याम, तुम एक दिन आओगे ,
मेरी डूबती नय्या को , तुम पार लगाओगे,

विश्वास मुझे हैं श्याम, तुम एक दिन आओगे ,
मेरी डूबती नय्या को , तुम पार लगाओगे,

दुनिया की माया ने , मुझको हैं घेरा,
अब चारों तरफ मेरे, फैला है अंधेरा ,

दुनिया की माया ने , मुझको हैं घेरा,
अब चारों तरफ मेरे, फैला है अंधेरा ,

विश्वास मुझे हैं श्याम , तुम अंधकार मिटाओगे,
मेरी डूबती नय्या को , तुम पार लगाओगे,

विश्वास मुझे हैं श्याम , तुम एक दिन आओगे,
मेरी डूबती नय्या को , तुम पार लगाओगे,

जिस काम को करता हूँ , उसमें मिलती हैं हार ,
मेरी सारी कोशीशे , हो जाती हैं बेकार ,

जिस काम को करता हूँ , उसमें मिलती हैं हार ,
मेरी सारी कोशीशे , हो जाती हैं बेकार ,

विश्वास मुझे हैं श्याम, तुम जीत दिलाओगे,
मेरी डूबती नय्या को , तुम पार लगाओगे,

विश्वास मुझे हैं श्याम , तुम एक दिन आओगे,
मेरी डूबती नय्या को , तुम पार लगाओगे,

जितने भी कर्म मेरे , सब तुझको अर्पण हैं,
जितना हैं बचा जीवन, तुझको समर्पण हैं,

जितने भी कर्म मेरे , सब तुझको अर्पण हैं,
जितना हैं बचा जीवन, तुझको समर्पण हैं,

विश्वास मुझे हैं श्याम , तुम लेने आओगे ,
मेरी डूबती नय्या को , तुम पार लगाओगे,

विश्वास मुझे हैं श्याम , तुम एक दिन आओगे,
मेरी डूबती नय्या को , तुम पार लगाओगे,

हर दिन हर एक पल , तेरी भक्ति करता हूँ ,
तेरे भजनों में मैं तो , बस खोया रहता हूँ,

हर दिन हर एक पल , तेरी भक्ति करता हूँ ,
तेरे भजनों में मैं तो , बस खोया रहता हूँ,

विश्वास मुझे हैं श्याम, तुम जल्दी आओगे,
मेरी डूबती नय्या को , तुम पार लगाओगे,

विश्वास मुझे हैं श्याम , तुम एक दिन आओगे,
मेरी डूबती नय्या को , तुम पार लगाओगे,

Bhajan Lyrics – Jay Prakash Verma, Indore

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two − 1 =

Scroll to Top