ओ मैया देववासिनी का मुझको द्वार मिला (O Maiya Devvasini)

maiyya devwasini ka mujhko dwar mila
ओ मैया देववासिनी का मुझको द्वार मिला | O Maiya Devvasini Ka Mujhko Dwar Mila Lyrics

ओ मैया देववासिनी का मुझको द्वार मिला
मुझको माँ मिल गई माँ का प्यार मिला

अपने पराए नहीं उसकी नजर में
मां बनके रहती है वही मेरे घर में
ओ मैय्या… ओ मैय्या
सुख मांगा थोड़ा बेशुमार मिला
मुझको माँ मिल गई माँ का प्यार मिला

देवास पर है तेरे आंचल की छैयां
हे तुलजा मैया चामुंडा मैया
ओ मैय्या… ओ मैय्या
दुर्गा का तुझमें अवतार मिला
मुझको माँ मिल गई माँ का प्यार मिला

उसे क्या हराएगा तूफान भारी
हो जिसपे मैया किरपा तुम्हारी
ओ मैय्या… ओ मैय्या
सहारा कपिल को हर बार मिला
मुझको माँ मिल गई माँ का प्यार मिला

ओ मैया देववासिनी का मुझको द्वार मिला
मुझको माँ मिल गई माँ का प्यार मिला

Singer: Kapil Vaishnav

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + 19 =

Scroll to Top