आज शनिवार है शनि देवा का वार है | Aaj Shaniwar Hai Shani Dev Ka Vaar Hai Lyrics
आज शनिवार है शनि देवा का वार है
शिंगणा पुर दरबार है
सूर्ये पुत्र है छाया नंदन करते वेडा पार है
आज शनिवार है….
सब देवो में शनिदेवा न्यायाधीश कहाते है,
जैसे कर्म करेगा इंसान वैसा फल दिलवाते है
महिमा अपरम्पार है शनि देव का वार है
सूर्ये पुत्र छाया नंदन करते वेडा पार है,
आज शनिवार है….
यमराज और यमुना मैया भाई बहन कहाते है
छाया मात के पुत्र ये प्यारे बेडा पार लगाते है
करते भव से पार है शनि देव का वार है
सूर्ये पुत्र छाया नंदन करते वेडा पार है
आज शनिवार है….
शनिवार को शनि मंदिर में जा जो तेल चढ़ायेगा
काली उदड और तिल कील से पूजन जो करवाएगा
पाता इनका प्यार है शनिदेव का वार है
सूर्ये पुत्र छाया नंदन करते वेडा पार है
आज शनिवार है….
शनि देव को लोहा और मेहसी लगती प्यारी है
नीलाम्बर में साज रही शनिदेव की मूरत न्यारी है
होती जय जय कार है शनिदेव का वार है
सूर्ये पुत्र छाया नंदन करते वेडा पार है
आज शनिवार है….
आज शनिवार है शनि देवा का वार है
शिंगणा पुर दरबार है
सूर्ये पुत्र है छाया नंदन करते वेडा पार है
आज शनिवार है
Singer: Rakesh Kala