क्षमा करो क्षमा करो | Kshama Karo Kshama Karo Lyrics
क्षमा करो क्षमा करो
क्षमा करो क्षमा करो
मेरी भूल हुई शनि देवा
मेरी भूल हुई शनि देवा
हम आये तेरे द्वार
हम तेरी करे पुकार
हम आये तेरे द्वार
हम तेरी करे पुकार
प्रभु तन-मन से तेरी सेवा
मेरी भूल हुई शनि देवा
क्षमा करो क्षमा करो
जीवन रथ का तू ही सारथि
जन्म जन्म हो तेरी आरती
जी वन रथ का तू ही सारथि
जन्म जन्म हो तेरी आरती
हम आये तेरे द्वार
हम तेरी करे पुकार
हम आये तेरे द्वार
हम तेरी करे पुकार
प्रभु तन-मन से तेरी सेवा
मेरी भूल हुई शनि देवा
क्षमा करो क्षमा करो
अगाध तेरी माया शक्ति
संकट पीड़ा से दो मुक्ति
अगाध तेरी माया शक्ति
संकट पीड़ा से दो मुक्ति
हम आये तेरे द्वार
हम तेरी करे पुकार
हम आये तेरे द्वार
हम तेरी करे पुकार
प्रभु तन-मन से तेरी सेवा
मेरी भूल हुई शनि देवा
क्षमा करो क्षमा करो
अहंकार तो जल गया सारा
तेरे बिना मुझे कोई ना चारा
अहंकार तो जल गया सारा
तेरे बिना मुझे कोई ना चारा
हम आये तेरे द्वार
हम तेरी करे पुकार
हम आये तेरे द्वार
हम तेरी करे पुकार
प्रभु तन-मन से तेरी सेवा
मेरी भूल हुई शनि देवा
क्षमा करो क्षमा करो
क्षमा करो क्षमा करो
मेरी भूल हुई शनि देवा
मेरी भूल हुई शनि देवा
हम आये तेरे द्वार
हम तेरी करे पुकार
हम आये तेरे द्वार
हम तेरी करे पुकार
प्रभु तन-मन से तेरी सेवा
मेरी भूल हुई शनि देवा
क्षमा करो क्षमा करो
क्षमा करो क्षमा करो
Singers: Anuradha Paudwal, Sonu Nigam