मेरो बांके बिहारी अनमोल रसिया (Mero Banke Bihari Anmol Rasiya)

krishna
मेरो बांके बिहारी अनमोल रसिया | Mero Banke Bihari Anmol Rasiya Lyrics

दोहा:
बांके बिहारी की
बांकी अदा पे
मैं बार बार बलि जाऊं
जन्म जन्म वृन्दावन राजा
तेरे चरणन की रज पाऊं

मेरो बांके बिहारी अनमोल रसिया
मेरो कुंज बिहारी अनमोल रसिया
हो रसबसिया हो रंगरसिया ओ मेरे मन बसिया
मेरो बाँके बिहारी अनमोल रसिया
मेरो कुंज बिहारी अनमोल रसिया

ओ प्यारी-प्यारी सलोनी तेरी सुरतिया
मेरे मन में बसी है तेरी मुरतिया
प्यारी-प्यारी सलोनी तेरी सुरतिया
मेरे मन में बसी है तेरी मूरतिया
तू है मेरा मैं हूं तेरी ओ मेरे सांवरिया
मेरो बाँके बिहारी अनमोल रसिया
मेरो कुंज बिहारी अनमोल रसिया

कैसी जादू भरी है तेरी बांसुरिया
मैंने जबसे सुनी मैं हो गई बावरिया
कैसी जादू भरी है तेरी बांसुरिया
मैंने जब से सुनी मैं हो गई बावरिया
मेरे मन में मेरे तन में बसे नट नागरिया
मेरो बाँके बिहारी अनमोल रसिया
मेरो कुंज बिहारी अनमोल रसिया

मोटी मोटी यह तेरी कजरारी अखियां
मीठी मीठी मधुर मंद मंद हंसीया
मोटी मोटी यह तेरी कजरारी अखियां
मीठी मीठी मधुर मंद मंद हसिया
मुकुट तिरछा नैन तिरछे चरण में पैजनिया
मेरो बाँके बिहारी अनमोल रसिया
मेरो कुंज बिहारी अनमोल रसिया

मैं हूं पागल तुम्हारी तुम हो मेरे पिया
तेरे दर्शन को तरसे है मेरा जिया
मैं हूं पागल तुम्हारी तुम हो मेरे पिया
तेरे दर्शन को तरसे है मेरा जिया
‘चित्र विचित्र’ ने जीवन तुम्हारे नाम कर दिया
मेरो बाँके बिहारी अनमोल रसिया
मेरो कुंज बिहारी अनमोल रसिया

मेरो बांके बिहारी अनमोल रसिया
मेरो कुंज बिहारी अनमोल रसिया
हो रसबसिया हो रंगरसिया ओ मेरे मन बसिया
मेरो बाँके बिहारी अनमोल रसिया
मेरो कुंज बिहारी अनमोल रसिया

Singer: बाबा चित्र विचित्र बिहारी दास जी महाराज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − eight =

Scroll to Top