शनैश्वारा शनैश्वारा (Shanaishwara Shanaishwara)

Shri Shani Dev
शनैश्वारा शनैश्वारा | Shanaishwara Shanaishwara Lyrics

शनैश्वारा शनैश्वारा दयावंत हो शनैश्वारा
शनैश्वारा शनैश्वारा दयावंत हो शनैश्वारा
निशदिन तेरा भजन करेंगे
निशदिन तेरा भजन करेंगे
कृपावंत हो शनैश्वारा

शनैश्वारा शनैश्वारा दयावंत हो शनैश्वारा
शनैश्वारा शनैश्वारा दयावंत हो शनैश्वारा

मट्टी के कुम्भ पर तेरी स्थापना करेंगे स्वामी
हम शुद्ध तेल से तुझपर अभिषेक करेंगे स्वामी
मट्टी के कुम्भ पर तेरी स्थापना करेंगे स्वामी
हम शुद्ध तेल से तुझपर अभिषेक करेंगे स्वामी
व्रत लेंगे, शनि कथा सुनेगे
व्रत लेंगे, शनि कथा सुनेगे
कृपावंत हो शनैश्वारा

शनैश्वारा शनैश्वारा दयावंत हो शनैश्वारा
शनैश्वारा शनैश्वारा दयावंत हो शनैश्वारा

पंचामृत जल तुझको हम नहलायेंगे इश्वर
फल, फूल, गंध से पूजा हम रोज करेंगे इश्वर
पंचामृत जल तुझको हम नहलायेंगे इश्वर
फल, फूल, गंध से पूजा हम रोज करेंगे इश्वर
शनिचर का उपवास करेंगे
शनिचर का उपवास करेंगे
कृपावंत हो शनैश्वारा

शनैश्वारा शनैश्वारा दयावंत हो शनैश्वारा
शनैश्वारा शनैश्वारा दयावंत हो शनैश्वारा

दही, घी का भोग चढ़ा कर गुणगान करेंगे भगवन
गुड़, लोह, नील वस्त्रों का हम दान करेंगे भगवन
दही, घी का भोग चढ़ा कर गुणगान करेंगे भगवन
गुड़, लोह, नील वस्त्रों का हम दान करेंगे भगवन
शनि महाव्या का पठन करेंगे
शनि महाव्या का पठन करेंगे
कृपावंत हो शनैश्वारा

शनैश्वारा शनैश्वारा दयावंत हो शनैश्वारा
शनैश्वारा शनैश्वारा दयावंत हो शनैश्वारा

ग्रह दशा आयी ब्रह्मा को शिव हरिश्चंद्र रावण को
तू श्रधा स्थान हमारा दिन रात जपेंगे तुझको
ग्रह दशा आयी ब्रह्मा को शिव हरिश्चंद्र रावण को
तू श्रधा स्थान हमारा दिन रात जपेंगे तुझको
पिपलेश्वर महादेव भजेंगे
पिपलेश्वर महादेव भजेंगे
कृपावंत हो शनैश्वारा

शनैश्वारा शनैश्वारा दयावंत हो शनैश्वारा
शनैश्वारा शनैश्वारा दयावंत हो शनैश्वारा

निशदिन तेरा भजन करेंगे
निशदिन तेरा भजन करेंगे
कृपावंत हो शनैश्वारा

शनैश्वारा शनैश्वारा दयावंत हो शनैश्वारा
शनैश्वारा शनैश्वारा दयावंत हो शनैश्वारा
शनैश्वारा शनैश्वारा दयावंत हो शनैश्वारा
शनैश्वारा शनैश्वारा दयावंत हो शनैश्वारा
शनैश्वारा शनैश्वारा दयावंत हो शनैश्वारा
शनैश्वारा शनैश्वारा दयावंत हो शनैश्वारा
शनैश्वारा शनैश्वारा दयावंत हो शनैश्वारा

Singer: Hariharan, Anuradha Paudwal

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 10 =

Scroll to Top