मेरी मैया जी की शादी भोले से हो गई (meri maiya ji ki shaadi bhole se ho gayi)

shiv parvati
मेरी मैया जी की शादी भोले से हो गई | meri maiya ji ki shaadi bhole se ho gayi lyrics

आसमान से फूलों की बरसात हो गई
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई
नीलकंठ में फूलों की बरसात हो गई
मेरी मैया जी की शादी भोले से हो गई

गंगा कहे मैं बड़ी यमुना कहे मैं बड़ी
काहे की बड़ी मेरी जटा में पड़ी
मेरी मैया जी शादी भोले से हो गई
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई

चंदा कहे मैं बड़ा सूरज कहे मैं बड़ा
काहे के बड़े मेरे माथे पे सजे
मेरी मैया जी शादी भोले से हो गई
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई

डमरुँ कहे मैं बड़ा त्रिशूल कहे मैं बड़ा
काहे के बड़े मेरे हाथों में पड़े
मेरी मैया जी शादी भोले से हो गई
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई

बाघंबर कहे मैं बड़ा भभूति कहे मैं बड़ी
काहे के बड़े मेरे अंगों में पड़े
मेरी मैया जी शादी भोले से हो गई
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई

नाग कहे मैं बड़ा नागिन कहे मैं बड़ी
काहे के बड़े मेरे गले में पड़े
मेरी मैया जी शादी भोले से हो गई
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई

संत कहे मैं बड़ा भक्त कहे मैं बड़ा
काहे के बड़े मेरे द्वारे पे खड़े
मेरी मैया जी शादी भोले से हो गई
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई

आसमान से फूलों की बरसात हो गई
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई
नीलकंठ में फूलों की बरसात हो गई
मेरी मैया जी की शादी भोले से हो गई

Singer – Meenakshi Mukes

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two − 1 =

Scroll to Top