मुझे श्याम अब सम्भालो (Mujhe Shyam Ab Sambhalo Lyrics)

shyamji
मुझे श्याम अब सम्भालो लिरिक्स | Mujhe Shyam Ab Sambhalo Lyrics

मैं हार कर के आया
मुझे श्याम अब सम्भालो
मैं ज़माने का सताया
मुझे नाथ अब बचा लो
मैं हारकर के आया
मुझे श्याम अब सम्भालो

एक आस है तुम्हारी
विश्वास है तुम्हारा
दुनिया से ये सुना है
तू है हारे का सहारा
बड़ी आस ले के आया
मुझे चरणों में बिठा लो
मैं हारकर के आया
मुझे श्याम अब सम्भालो

बदले में कुछ नहीं है
जो मैं तुम्हें चढ़ाऊं
आया हूँ तुमसे लेने
तुम्हें क्या मैं दे के जाऊं
आंखों में आंसू लाया
जितना चाहे रुला लो
मैं हारकर के आया
मुझे श्याम अब सम्भालो

बड़ी ठोकरें जहाँ में
तेरे ‘राज’ ने है खाई
आखिर में मेरी किस्मत
मुझे खाटू ले ही आई
बेटा समझ के बाबा
अपने गले लगा लो
मैं हारकर के आया
मुझे श्याम अब सम्भालो

मैं हार कर के आया
मुझे श्याम अब सम्भालो
मैं ज़माने का सताया
मुझे नाथ अब बचा लो
मैं हारकर के आया
मुझे श्याम अब सम्भालो

Singer: Raj Pareek

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + eleven =

Scroll to Top