साँवरा तुझ पर हंसता है लिरिक्स | Sanwara Tujh Par Hasta Hai Lyrics
मत कर गर्व गुमान
सांवरा तुझ पे हंसता है
तेरे कर्म सभी तेरे धर्म सभी
कहां कुछ भी छुपता है
मत कर गर्व गुमान
साँवरा तुझ पर हंसता है
याद वो नहीं क्या तुझको
कितना तू रोया था
आंसुओं से दामन अपने
हाल पे भिगोया था
तू तो भूल गया
सब भूल गया
काहे इतना तू उड़ता है
मत कर गर्व गुमान
साँवरा तुझ पर हंसता है
प्यार जो करे तो बाबा
गोद में बिठाता है
सुख सारे देता खुशी से
गले वो लगाता है
ये तो मेहर करे
कहाँ देर करे
तेरी झोली यही भरता है
मत कर गर्व गुमान
साँवरा तुझ पर हंसता है
‘लहरी’ मैं तो चरणों की
धूल भी नहीं हूं
यही जाने इसकी माया
कैसा मैं कही हूं
पर हाल मेरा
है ख्याल मेरा
हर पल यही रखता है
मत कर गर्व गुमान
साँवरा तुझ पर हंसता है
मत कर गर्व गुमान
सांवरा तुझ पे हंसता है
तेरे कर्म सभी तेरे धर्म सभी
कहां कुछ भी छुपता है
मत कर गर्व गुमान
साँवरा तुझ पर हंसता है
Singer: Uma Lahari Ji