बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरों वाली मैया (Bigdi Meri Bana De Lyrics)

maa durga0006
बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरों वाली मैया | Bigdi Meri Bana De Lyrics

सदा पापी से पापी को भी तुम
माँ भव सिन्धु तारी हो
फसी मझधार में नैया को भी
पल में उभारी हो
ना जाने कौन ऐसी भूल
मुझसे हो गयी मैया
तुम अपने इस बालक को माँ
मन से बिसारी हो

बिगड़ी मेरी बना दे
ऐ शेरों वाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे
ऐ शेरों वाली मैया
ओ, बिगड़ी मेरी बना दे
ऐ शेरों वाली मैया
अपना मुझे बना ले मेरी मैया
अपना मुझे बना ले
ऐ मेहरों वाली मैया

दर्शन को मेरी अखियाँ
कब से तरस रहीं हैं
मेरी अखियाँ, माँ मेरी ये अखियाँ
दर्शन को मेरी अखियाँ
कब से तरस रहीं हैं
सावन के जैसे झर झर झर झर
सावन के जैसे झर झर
अखियाँ बरस रहीं हैं
दर पे मुझे बुला ले मेरी मैया
ओ, दर पे मुझे बुला ले
ऐ शेरों वाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे
ऐ शेरों वाली मैया

आते हैं तेरे दर पे
दुनिया के नर और नारी माँ
आते हैं तेरे दर पे
दुनिया के नर और नारी
सुनती हो सब की विनती मैया
सुनती हो सब की विनती
मेरी मैया शेरोवाली
मुझ को दरश दिखा दे
मुझ को दरश दिखा दे मेरी मैया
ओ, मुझ को दरश दिखा दे
ऐ मेहरों वाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे
ऐ शेरों वाली मैया

बिगड़ी मेरी बना दे
ऐ शेरों वाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे
ऐ शेरों वाली मैया
ओ, बिगड़ी मेरी बना दे
ऐ शेरों वाली मैया
अपना मुझे बना ले मेरी मैया
अपना मुझे बना ले
ऐ मेहरों वाली मैया

Singer: LAKHBIR SINGH LAKKHA

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 1 =

Scroll to Top