तेरा भवन सजा जिन फूलों से (Tera Bhawan Saja Jin Phoolon Se Lyrics)

maa durga1
तेरा भवन सजा जिन फूलों से | Tera Bhawan Saja Jin Phoolon Se Lyrics

तेरा भवन सजा जिन फूलो से
उन फूलो की महिमा ख़ास है माँ
बड़ा गर्व है उनको किस्मत पर
तेरा हुआ जो उनमे निवास है माँ

उन फूलो को देवता नमन करे
तेरी माला बनी जिन फूलो की
तू झूलती जिन में माला पहन
क्या शान है माँ उन झूलो की
कभी ऐसी दया हम पर होगी
तेरे भक्तो को पूरी आस है माँ

तेरा भवन सजा जिन फूलो से
उन फूलो की महिमा ख़ास है माँ

कुछ फूल जो साँची निष्ठा के
तेरी पावन पिंडियो पे है चढ़े
माँ तेरी महक में उनकी महक घुली
ये भाग्यवान है सबसे बड़े
हर भाग की रेखा बदलने की
दिव्य शक्ति तुम्हारे पास है माँ

तेरा भवन सजा जिन फूलो से
उन फूलो की महिमा ख़ास है माँ

हो नित गगन की शत से सतरंगे
तेरे मंदिरो में फूल जो बरसे माँ
उन फूलों को माथे लगाने को
तेरे नाम के दीवाने तरसे माँ
लाख पे रहे गई तेरी दया
निर्दोष को ये विश्वाश है माँ

तेरा भवन सजा जिन फूलो से
उन फूलो की महिमा ख़ास है माँ

Singer: Lakhbir Singh Lakkha

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × four =

Scroll to Top