बरसाने में धूम मची भारी राधा भजन लिरिक्स

barsane mein dhum machi bhaari

हे बधाई हो ,हे बधाई हो ,बरसाने में धूम मची भारी

आयो है जन्मदिन लाली को

हे बधाई हो , हे बधाई हो ,हां बधाई हो

हैप्पी बर्थडे टू यू  ,हैप्पी बर्थडे टू यू

धन्य भयो वृषभानु को आंगन ,प्रकट भई श्यामा जग पावन

शुभ मंगल तिथि आठै प्यारी आयो है जन्मदिन लाली को

बरसाने में धूम मची भारी…….

सज गई महल अटारी गलियां ,मन उपवन की खिल गई कलियां

मंगल गावे मिल बृज नारी आयो है जन्मदिन लाली को

बरसाने में धूम मची भारी…….

बरस  रह्यो आनंद बरसाने चित्र विचित्र आए मंगल गाने

मेरी लाडो पे जाये सब बलिहारी

आयो है जन्मदिन लाली को बरसाने में धूम मची भारी


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 16 =

Scroll to Top