भंवर में नाव है मोहन कहां हो तुम चले आओ (Bhanwar Mein Naav Hai Mohan)

Bhanwar Me Naav Hai Mohan Kahan Ho Tum Chale Aao
भंवर में नाव है मोहन कहां हो तुम चले आओ | Bhanwar Mein Naav Hai Mohan Kahan Ho Tum Chale Aao Lyrics

भंवर में नाव है मोहन कहां हो तुम चले आओ
प्रभु इस भक्त की अर्जी पे थोड़ा ध्यान दे जाओ

भंवर में नाव है मोहन कहां हो तुम चले आओ…..

देख मैं तेरा पुजारी तुझ पे जाऊं बलिहारी
उमर जो बीती अब तक ये भी है दया तुम्हारी
दयालु अपनी दया का जरा सा मान दे जाओ

भंवर में नाव है मोहन कहां हो तुम चले आओ…..

डूबती नैया का तो सदा ही श्याम सहारा
बचाते लाज हो उसका जिसने तेरा नाम पुकारा
भक्त तेरा ना हारे प्रभु इसको जीता जाओ

भंवर में नाव है मोहन कहां हो तुम चले आओ…..

जग की बिगड़ी को बनाते पूरा करते हर सपना
माफ कर दो नादानी बना लो मुझको अपना
कहे संयोग हे कान्हा भक्ति का दान दे जाओ

भंवर में नाव है मोहन कहां हो तुम चले आओ…..

Singer : Rohit Tiwari Baba

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =

Scroll to Top