धन धन भोलेनाथ बाँट दिये (Dhan Dhan Bholenath Bant Diye Lyrics)

bholenath bhajan
धन धन भोलेनाथ बाँट दिये | Dhan Dhan Bholenath Bant Diye lyrics

प्रथम वेद ब्रह्मा को दे दिया, भये वेद के अधिकारी
विष्णु को दिया चक्र सुदर्शन, लक्ष्मी सी सुंदर नारी

आप भजन में मस्त रहे… मोरे बाबा
भंग पियो नीत खप्पर में ।
एसो दीनदयाल मोरे बाबा भर्यो ख़ज़ानों पलभर में

धन धन भोलेनाथ बाँट दिये, तीन लोक इक पलभर में
एसो दीनदयाल मोरे बाबा, भरे ख़ज़ाना पलभर में

अमृत तो देवों को दे दिया,आपने हलाहल पान किया
ब्रह्म ज्ञान दे दिया उसी को,जिसने आपका ध्यान करा

अपने पास एक वस्त्र ना रखके,मस्त रहे बाघम्बर में
ऐसो दीन दयल मोरे बाबा,भयों खजानो पल भर में

धन धन भोलेनाथ बॉंट दिये,तीन लोक इक पल भर में
ऐसो दीनदयाल मोरे दाता,भरे खजाना पल भर में

वीणा तो नारद को देदी है,हरी भजन का राग दीया
ब्राह्मण को दिया कर्म काण्ड,और सन्यासी को त्याग दिये

अपने पास में कुछ नहीं रखते (मोरे बाबा) मस्त रहें अपने तप मे
ऐसो दिनदयल मोरे बाबा,भयों खजानो पल भर में

धन धन भोलेनाथ बॉंट दिये,तीन लोक इक पल भर में
ऐसो दीनदयल मोरे दाता,भयों खजाना पल भर में

लंका गढ़ रावण को दे दीया बीस भुजा दस शिष दिये
रामचंद्रजी को धनुष बाण तुमही ने तो जगदीश दिये

जिसने जो चाहा उसने ओ पाया (मोरे बाबा)
महादेव तुम्हरे वर मे
ऐसो दिनदयल मोरे बाबा,भयों खजानो पल भर में

धन धन भोलेनाथ बॉंट दिये,तीन लोक इक पल भर में
ऐसो दीनदयल मोरे दाता,भरें खजाना पल भर में

Singer: Tanvi Senjaliya

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 17 =

Scroll to Top