दीनानाथ मेरी बात छानी कोणी तेरे से (Dinanath Meri Baat Chhani Koni Tere Se)

shyam ji bhajan lyrics
दीनानाथ मेरी बात छानी कोणी तेरे से | Dinanath Meri Baat Chhani Koni Tere Se Lyrics

दीनानाथ मेरी बात
छानी कोणी तेरे से
आँखड़ली चुराकर बाबा
जासी कठे मेरे से

खाटू वाले श्याम तेरी
शरण में आ गयो
श्याम प्रभु रूप तेरो
नैणां में समां गयो
बिसरावे मत बाबा
हार मानी तेरे से
आँखड़ली चुराकर बाबा
जासी कठे मेरे से

दीनानाथ मेरी बात
छानी कोणी तेरे से
आँखड़ली चुराकर बाबा
जासी कठे मेरे से

बालक हूँ मैं तेरो श्याम
मुझको निभायले
दुखड़े को मारयो मन
कालजे लगायले
पथ दिखलादे बाबा
काढ़ दे अँधेरे से
आँखड़ली चुराकर बाबा
जासी कठे मेरे से

दीनानाथ मेरी बात
छानी कोणी तेरे से
आँखड़ली चुराकर बाबा
जासी कठे मेरे से

मुरली अधर पे
कदम तले झूमे हैं
भक्त खड़ा तेरे
चरणां ने चूमे हैं
खाली हाथ बोल कया
जाऊ तेरे नेरे से
आँखड़ली चुराकर बाबा
जासी कठे मेरे से

दीनानाथ मेरी बात
छानी कोणी तेरे से
आँखड़ली चुराकर बाबा
जासी कठे मेरे से

Singer: Sanju Sharma

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × three =

Scroll to Top