हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है | Hara Hu Baba Par Tujhpe Bharosa Hai Lyrics
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है
जीतूंगा एक दिन
मेरा दिल ये कहता है
मेरे माझी बन जाओ
मेरी नाव चला जाओ,
बेटे को बाबा श्याम
गले लगा जाओ
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है
जीतूंगा एक दिन
मेरा दिल ये कहता है
मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता
बिन बोले भगतों की बिगड़ी बनाता
बिन बोले भगतों की बिगड़ी बनाता,
मिलता ना किनारा है
ना कोई और सहारा है
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है
जीतूंगा एक दिन
मेरा दिल ये कहता है
तुमसे ही जीवन मेरा
ओ मेरे बाबा
कैसे चलेगा समझ ना आता
कैसे चलेगा समझ ना आता
तुम धीर बंधाते हो
तो साँसे चलती है
मुझे समझ ना आता है
मेरी क्या गलती है
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है
जीतूंगा एक दिन
मेरा दिल ये कहता है
परिवार मेरा तेरे गुण है गाता
दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यो सताता
दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यो सताता
उनको भी भरोसा है
तूने पला पोसा है
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है
जीतूंगा एक दिन
मेरा दिल ये कहता है
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है
जीतूंगा एक दिन
मेरा दिल ये कहता है
मेरे माझी बन जाओ
मेरी नाव चला जाओ,
बेटे को बाबा श्याम
गले लगा जाओ
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है
जीतूंगा एक दिन
मेरा दिल ये कहता है
Singer: Kanhaiya Mittal