गणपति गणेश को उमा पति महेश को मेरा प्रणाम है | Ganpati Ganesh Ko Uma Pati Mahesh Ko Mera Pranam Hai Lyrics
गणपति गणेश को उमा पति महेश को
मेरा प्रणाम है जी मेरा प्रणाम है जी
अनजनी के पूत को राम जी के दूत को
मेरा प्रणाम है जी मेरा प्रणाम है जी
कृष्ण कन्हैया को दाऊ जी के भैया को
मेरा प्रणाम है जी मेरा प्रणाम है जी
माँ शेरा वाली को खंडे खप्पर वाली को
मेरा प्रणाम है जी मेरा प्रणाम है जी
राम जिनका नाम है अयोध्या जिनका धाम है
ऐसे धनुर्धारी को हमारा प्रणाम है हमारा प्रणाम है जी
कृष्णा जिनका नाम है मथुरा जिनका धाम है
ऐसे मुरली बैजैया को हमारा प्रणाम है हमारा प्रणाम है जी
शिव शंकर जिनका नाम है कैलाश जिनका धाम है
ऐसे डमरू बैजैया को हमारा प्रणाम है हमारा प्रणाम है जी
विष्णु जिनका नाम है क्षीर सागर जिनका धाम है
ऐसे चक्र धारी को हमारा प्रणाम है हमारा प्रणाम है जी
काली जिनका नाम है कलकत्ता जिनका धाम है
ऐसी खप्पर वाली को हमारा प्रणाम है हमारा प्रणाम है जी
Singer : Upasana Mehta






