जगदाती पहाड़ों वाली माँ मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ

Jagdaati Pahadonwali Maa bhajan lyrics

जगदाती पहाड़ों वाली माँ
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ
मेरा और सहारा कोई ना
मेरी लाज बचाने आ जाओ
जगदाती पहाड़ों वाली माँ
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ

मैं निर्बल निर्धन दिन बड़ा
मैं घिर गया गम के घेरों में
मां ज्योति रुपा भय हरनी
कही डूब ना जाऊं अंधेरो में
कमजोर हूं मैं मैया
मेरी चिंता मिटाने आ जाओ
मेरी चिंता मिटाने आ जाओ
जगदाती पहाड़ों वाली माँ
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ

तेरे भरे हुए भंडार है माँ
मोहताज मैं दाने दाने का
तेरे होते हुए दिल कांप रहा
तेरे द्वार के इस दीवाने का
मेरी नाव भंवर में फंसी
इसे पार लगाने आ जाओ
इसे पार लगाने आ जाओ
जगदाती पहाड़ों वाली माँ
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ

कहीं एक गरीब की कुटिया ना
लोगों की नजर से गिर जाए
विश्वास के रंगो पर मैया
कही पानी ही ना फिर जाए
क्या करूं कुछ सूझे ना
कोई राह दिखाने आ जाओ
कोई राह दिखाने आ जाओ
जगदाती पहाड़ों वाली माँ
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ

जगदाती पहाड़ों वाली माँ
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ
मेरा और सहारा कोई ना
मेरी लाज बचाने आ जाओ
जगदाती पहाड़ों वाली माँ
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ

Singer: Sonu Nigam

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + five =

Scroll to Top