जिस घर में ग्यारस होती है वहाँ सभी देवियाँ रहती है | Jis Ghar Mein Gyaras Hoti Hai Vahan Sabhi Deviyan Rahti Hai Lyrics
जिस घर में ग्यारस होती है वहाँ सभी देवियाँ रहती है
वहाँ सभी देवियाँ रहती है
जो ब्रम्ह बेला में उठ जाए और घर में साफ़ सफाई करे
द्वारे पै झाड़ू लगाती है वहां माता लक्ष्मी रहती है
जिस घर में ग्यारस होती है वहाँ सभी देवियाँ रहती है
वहाँ सभी देवियाँ रहती है
जो जल्दी उठ के स्नान करे और घर में पूजा पाठ करे
सम्मान बड़ो का करती है वहां सीता मैया रहती है
जिस घर में ग्यारस होती है वहाँ सभी देवियाँ रहती है
वहाँ सभी देवियाँ रहती है
जो प्रेम से खाना बनाती है पहले प्रभु को भोग लगाती है
और प्रेम से सबको खिलाती है वहां अन्नपूर्णा रहती है
जिस घर में ग्यारस होती है वहाँ सभी देवियाँ रहती है
वहाँ सभी देवियाँ रहती है
जो मीठा सबसे बोलती है और गुस्सा कभी ना करती है
मिल जुल के प्रेम से रहती है वहां माता सरस्वती रहती है
जिस घर में ग्यारस होती है वहाँ सभी देवियाँ रहती है
वहाँ सभी देवियाँ रहती है
अपने पति का मान बढाने को रुखा सुखा भी खाती हूँ
दुनिया वालो से छुपाती है वहा गौरा मैया रहती है
जिस घर में ग्यारस होती है वहाँ सभी देवियाँ रहती है
वहाँ सभी देवियाँ रहती है
जो गऊ की सेवा करती है तुलसी की पूजा करती है
और भजन कीर्तन करती है वहां राधा रानी रहती है
जिस घर में ग्यारस होती है वहाँ सभी देवियाँ रहती है
वहाँ सभी देवियाँ रहती है
Singer: Sheela Kalson