जिसका रखवाला है हनुमान (Jiska Rakhwala Hai Hanuman Lyrics)

hanuman2
जिसका रखवाला है हनुमान लिरिक्स (Jiska Rakhwala Hai Hanuman Lyrics)

जिसका रखवाला है हनुमान
जय जय राम जय जय जय राम
जय जय राम जय जय श्री राम

जिसका रखवाला है हनुमान
बिगड़ता नहीं उसका कोई काम
करता है जो इनका गुणगान
करता है जो इनका गुणगान
बिगड़ता नहीं उसका कोई काम

जिसका रखवाला है हनुमान
बिगड़ता नहीं उसका कोई काम

हनुमत नाम ले काम जो करता
उसका घर खुशियों से भरता
जिसके सर पे हाथ प्रभु का
वो ना किसी अंजाम से डरता
शब्दों में जिसके प्रभु राम
बिगड़ता नहीं उसका कोई काम

जिसका रखवाला है हनुमान
बिगड़ता नहीं उसका कोई काम

साथ निभाता हैं भक्तों का
कहता वेद पुराण है
लखन लाल का प्राण बचाया
राम भक्त महान हैं
सच्चे मन से करता है जो ध्यान
बिगड़ता नहीं उसका कोई काम

जिसका रखवाला है हनुमान
बिगड़ता नहीं उसका कोई काम
जिसका रखवाला है हनुमान
बिगड़ता नहीं उसका कोई काम

Singer: Shailesh Dubey

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + 17 =

Scroll to Top