लगाया शिव का आज मैंने ध्यान है | Lagaya Shiv Ka Aaj Maine Dhyan Hai Lyrics
लगाया शिव का आज मैंने ध्यान है
वो कैलाशपति मेरा शंभू सूजान है
गोरा के साथ विराजे वो महान है
वो कैलाशपति मेरा शंभू सूजान है
तुम जल चढ़ा कर देखो तेरा ये काम करेगा
तुम मन लगा कर देखो तेरा ये नाम करेगा
तेरे मंदिर में बस्ती मेरी जान है
लगाया शिव का आज मैंने ध्यान है
ज़ब अपनों ने मुझे छोड़ा तब शिव ने था अपनाया
आंखों से आंसू आए तब शिव ने गले लगाया
बाबा बचाता भक्तों का सम्मान है
लगाया शिव का आज मैंने ध्यान है
क्या बताऊं भोले तूने कितना मुझे दिया है
जिस – जिस ने मारा ताना तूने उनको ठीक किया है
तेरे भजनों से लकी को मिली पहचान है
लगाया शिव का आज मैंने ध्यान है






