मैंने सब कुछ पाया दाती तेरा दर्शन पाना बाकी है (Maine Sab kuchh Paaya Daati Lyrics)

maa durga
मैंने सब कुछ पाया दाती तेरा दर्शन पाना बाकी है | Maine Sab kuchh Paaya Daati Lyrics

मैंने सब कुछ पाया दाती
तेरा दर्शन पाना बाकी है
मेरे घर में कोई कमी नहीं
बस तेरा आना बाकी है

मैंने सब कुछ पाया दाती
तेरा दर्शन पाना बाकी है

जो मेरे घर में आओ माँ
मेरा घर तीर्थ बन जाएगा
मैं भी तर जाऊँगा मईया
जो आएगा तर जायेगा
इज़्ज़त शोहरत दौलत तो मिली
मेहरों का खज़ाना बाकी है

मैंने सब कुछ पाया दाती
तेरा दर्शन पाना बाकी है

हर मुराद पूरी होती है
माँ तेरे ही दरबार में
तेरे दर जैसा नहीं देखा
दर कोई संसार में
दर दर की ठोकर खाईं है
बस तेरा ठिकाना बाकी है

मैंने सब कुछ पाया दाती
तेरा दर्शन पाना बाकी है

भक्त तेरे भोले भाले
माँ तेरे शुक्र गुज़ार हैं
तेरी कृपा से सब को मिली
माँ खुशियाँ अपरम्पार हैं
तर गए लाखों माँ भक्त तेरे
सेवादार दीवाना बाकी है

मैंने सब कुछ पाया दाती
तेरा दर्शन पाना बाकी है

Singer: Narendra Chanchal

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 1 =

Scroll to Top