मन की मुरादे पूरी कर माँ | Man Ki Murade Puri Kar Maa Lyrics
मन की मुरादे पूरी कर माँ
दर्शन करने को मैं तो आउंगी
दर्शन करने को मैं तो आउंगी
तेरा दीदार होगा मेरा उद्धार होगा
हलवे का भोग मैं लगाउंगी
हलवे का भोग मैं लगाउंगी
तू है दाती दान दे दे
मुझको अपना जान कर
भर दे मेरी झोली खाली
दाग लगे ना तेरी शान पर
सवा रुपैया और नारीयल
मैं तेरी भेंट चढ़ाउंगी
दर्शन करने को मैं तो आउंगी
तेरा दीदार होगा मेरा उद्धार होगा
हलवे का भोग मैं लगाउंगी
हलवे का भोग मैं लगाउंगी
छोटी छोटी कन्याओं को
भोग लगाऊं भक्ति भाव से
तेरा जगराता कराऊं
मैं तो माँ बड़े चाव से
लाल ध्वजा ले कर के माता
तेरे भवन पे लहराउंगी
दर्शन करने को मैं तो आउंगी
तेरा दीदार होगा मेरा उद्धार होगा
हलवे का भोग मैं लगाउंगी
हलवे का भोग मैं लगाउंगी
महिमा तेरी बड़ी निराली
पार ना कोई पाया है
मैंने सुना है ब्रह्मा विष्णु
शिव ने तेरा गुण गाया है
मेरी औकात क्या है
तेरी माँ बात क्या है
कैसे तुझ को भुलाउंगी
दर्शन करने को मैं तो आउंगी
तेरा दीदार होगा मेरा उद्धार होगा
हलवे का भोग मैं लगाउंगी
हलवे का भोग मैं लगाउंगी
लाल चोला लाल चुनरी
लाल तेरे लाल है
तेरी जिस पर हो दया माँ
वो तो माला माल है
‘श्यामसुंदर’ और ‘लख्खा’ बालक है तेरे
उनको भी संग मैं लाउंगी
दर्शन करने को मैं तो आउंगी
तेरा दीदार होगा मेरा उद्धार होगा,
हलवे का भोग मैं लगाउंगी
हलवे का भोग मैं लगाउंगी
मन की मुरादे पूरी कर माँ
दर्शन करने को मैं तो आउंगी
दर्शन करने को मैं तो आउंगी
तेरा दीदार होगा मेरा उद्धार होगा
हलवे का भोग मैं लगाउंगी
हलवे का भोग मैं लगाउंगी
Singer: Lakhbir Singh Lakkha