मेरी अखियों के सामने ही रहना (Meri Ankhiyon Ke Samne Hi Rehna Lyrics)

maa durga0004
मेरी अखियों के सामने ही रहना | Meri Ankhiyon Ke Samne Hi Rehna Lyrics

मेरी अखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे

हम तो चाकर मैया तेरे दरबार के
भूखे हैं हम तो मैया बस तेरे प्यार के
मेरी अखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे

विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ
चरणों से हमको कभी करना ना दूर माँ
मेरी अखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे

मुझे जान के अपना बालक
सब भूल तू मेरी भुला देना
शेरों वाली जगदम्बे
आँचल में मुझे छिपा लेना
मेरी अखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे

तुम हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली
तुम हो दुर्गा हो अम्बे मैया तुम हो काली
बन के अमृत की धार सदा बहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे

तेरे बालक को कभी माँ सबर आए
जहाँ देखूं माँ तू ही तू नज़र आये
मुझे इसके सिवा कुछ ना कहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे

दे दो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी
लक्खा गाता रहे तेरा गुणगान मैया जी
है भजन तेरा भक्तो का गहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे

मेरी अखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे

Singer: Lakhbir Singh Lakkha

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + five =

Scroll to Top