मेरी गाड़ी मेरा बंगला सब कुछ तेरो सांवरिया सेठ (Meri Gadi Mera Bangla Sab Kuch Tero Sanwariya Seth)

shyamji
मेरी गाड़ी मेरा बंगला सब कुछ तेरो सांवरिया सेठ | Meri Gadi Mera Bangla Sab Kuch Tero Sanwariya Seth Lyrics

मेरी गाड़ी, मेरा बंगला, मेरा पैसा, सब तेरा,
सब कुछ तेरो सरकार मेरा तो कुछ भी नहीं
सब कुछ तेरो सांवरिया सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं -2

यह प्लॉट, रोकड़ नोट, सांवरिया का हैं, सपोर्ट
मेरे बिजनेस में तेरा हाथ मेरा तो कुछ भी नहीं
मैं तो पुतला हूं सांवरिया सेठ चाबी तेरे हाथ में रखी

मेरी शॉप, चले टॉप, बिजनेस दिया तुझे सोप
मैं तो चाकर हुं तेरो रे सांवरिया मेरा तो कुछ भी नहीं
मैं तो दर खा हूं तेरा रे भिखारी मेरा तो कुछ भी नहीं

मेरा सोना, मेरी चांदी, दुनिया तो है दीवानी
खाली हाथ आए सरकार मेरा तो कुछ भी नहीं
सब तेरो रे सांवरिया सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं

मेरे बच्चे, तेरे पर्चे, तू उठावे घर खर्चे
मैं तो बालक हूं तेरा अनजान मेरा तो कुछ भी नहीं
सब तेरी कृपा हैं सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं

मेरा खेत, मेरा लहसुन, मेरी अम्मल, मेरा कंबल
सब कुछ तेरो सरकार मेरा तो कुछ भी नहीं
सब तेरो सांवरिया सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं

मेरा मन, मेरा धन, मेरा तन, है अर्पण,
सब कुछ तेरो सरकार मेरा तो कुछ भी नहीं
सब तेरो रे सांवरिया सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं

मारुति नंदन, गौशाला, तू है गायों का गोपाला
यह भी तू जाने और तेरा काम मेरा तो कुछ भी नहीं
सब गायों का रखना ध्यान में तो कुछ जानू नहीं

मेरे गाने, तुम चलाते, इंस्टा फेसबुक पर छाते हैं
यह भी तेरे सांवरिया सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं
मेरे डीजे पर तेरा नाम वह भी मेरा नहीं

यह स्टूडियो तेरा बॉस चाहे फायदा दो या लॉस
गोकुल कहता सच्ची बात मेरा तो कुछ भी नहीं
सब सेठु के तुम सरताज मंडफिया सा और नहीं

मेरी गाड़ी, मेरा बंगला, मेरा पैसा, सब तेरा,
सब कुछ तेरो सरकार मेरा तो कुछ भी नहीं
सब कुछ तेरो सांवरिया सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं

Music – Sharma Brothers ( Gokul Sharma )

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 18 =

Scroll to Top