मुरलिया राधे से बतलाए
कौन से जप तप किए मेरी राधे
श्याम ना छोडा जाए मुरलिया राधे से बतलाए……
बारह छेद करे मुरली में फिर भी रही मुस्काए
मुरलिया राधे से बतलाएं
कौन से जप तप किया मेरे राधे श्याम ना छोड़ा जाए
मुरलिया राधे से बतलाए……
हरे बांस की बनी रे मुरलिया मोतियन से जड़वाए
मुरलिया राधे से बतलाए
कौन से जप तप किए मेरी राधे श्याम ना छोड़ा जाए
मुरलिया राधे से बतलाए…….
जब रे मुरली अधरन पहुंची मंद मंद मुस्काए
मुरलिया राधे से बतलाए
कौन से जप तप किए मेरी राधे श्याम ना छोड़ा जाए
मुरलिया राधे से बतलाए……
जब मुरली श्याम मंडल बाजी झूम रहा संसार
मुरलिया राधे से बतलाए
कौन से जप तप किया मेरी राधे श्याम ना छोड़ा जाए
मुरलिया राधे से बतलाए…….
ऋषि मुनि याको भेद ना जाने कोई ना जाने सार
मुरलिया राधे से बतलाए
कौन से जप तप किए मेरी राधे श्याम ना छोड़ा जाए
मुरलिया राधे से बतलाए…….