मृदुल-भाषिणी राधा
सौंदर्य-राषिणी राधा
नवल-किशोरी राधा
अति ही भोरी राधा
नित्य रासेश्वरी राधा
स्वयं परमेश्वरी राधा
राधा रानी पास हो मेरे सब दुख सह जाऊं
राधा रानी साथ हो मेरे सब दुख सह जाऊं
दुख क्या मोह के जाल यह छूटे जब राधे गाऊं
मेरे हर सुर में उनका ही नाम हो जाए
राधा रानी मन बरसाना धाम हो जाए
राधा रानी मन बरसाना धाम हो जाए
तेरे चरणों में बैठू ये काम हो जाए
तेरे चरणों में बैठू ये काम हो जाए
राधा रानी मन बरसाना धाम हो जाए
राधा रानी मन बरसाना धाम हो जाए
राधा राधा राधा राधा राधा राधा राधा राधा राधा राधा
श्री राधा………….
जिंदगी मैंने नाम तुम्हारे जब से की है
जिंदगी मैंने नाम तुम्हारा जब से की है
लगता है कान्हा ने हाथ पकड़ कर बातें की है
उन बातों में तेरा ही नाम हो जाए
उन बातों में तेरा ही नाम हो जाए
राधा रानी मन बरसाने धाम हो जाए
तेरे नाम मे सुबह से शाम हो जाए
तेरी नाम में सुबह से शाम हो जाए
राधा रानी मन बरसाना धाम हो जाए
राधा राधा राधा राधा राधा राधा राधा राधा राधा
श्री राधा श्री राधा……..
है मेरी राधा रानी मैं जो बरसाना आऊं
मुझे अपने चरणों से लगाओ न
मैं तो अधम हूं श्यामा
मुझे अपना बनाओ न……….