सारे विकारो से तू मुझको दूर कर दे बाबा (Saare Vikaaro Se Tu Mujhko Dur Karde Baba Lyrics)

shanidev0003
सारे विकारो से तू मुझको दूर कर दे बाबा | Saare Vikaaro Se Tu Mujhko Dur Karde Baba Lyrics

सारे विकारो से तू मुझको दूर कर दे बाबा,
निर्मल रूप दे कर मुझको करदे आबाद रे बाबा,
करदे आबाद रे बाबा,
सारे विकारो से तू मुझको…..

मैं तो सदा ही अकेला जगमे भटक रहा हु,
तेरी शरण में आया हु मैं अर्ज ये सुनले बाबा,
सारे विकारो से तू मुझको दूर कर दे बाबा,

तेरे भरोसे अपना जीवन बिता रहा हु,
मुझको गले लगा कर तू तो मुझसे निभा ले बाबा,
सारे विकारो से तू मुझको दूर कर दे बाबा,

तेरे बिना इस भव सागर में पार नहीं रे बाबा,
सपने संजोये जो भी मैंने करदे साकार तू बाबा,
सारे विकारो से तू मुझको दूर कर दे बाबा,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × four =

Scroll to Top