सब बिगड़े काम बन जाते है जब कृपा राम की होती है

Sab Bigade Kaam Ban Jate Hai

सब बिगड़े काम बन जाते है
जब कृपा राम की होती है

उस घर में कमी नहीं रहती है
जहाँ राम की गंगा बहती है
जहाँ राम की गंगा बहती है
वो तो कभी नहीं घबराते है
जब कृपा राम की होती है

सब बिगड़े काम बन जाते है
जब कृपा राम की होती है

जब नैया सागर बीच चले
उसे राम नाम की ओट मिले
उसे राम नाम की ओट मिले
खुद राम ही नाव चलाते है
जब कृपा राम की होती है

सब बिगड़े काम बन जाते है
जब कृपा राम की होती है

जो राम वचन पर सही डटे
ये लाख चौरासी के जाल कटे
ये लाख चौरासी के जाल कटे
वो तो मुक्ति धाम को जाते है
जब कृपा राम की होती है

सब बिगड़े काम बन जाते है
जब कृपा राम की होती है

होती शक्ति गुरु मंत्र में
कर देते उजाला अंतर में
कर देते उजाला अंतर में
प्रभु सही मार्ग दिखलाते है
जब कृपा राम की होती है

सब बिगड़े काम बन जाते है
जब कृपा राम की होती है

गायक: प्रकाश गांधी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + seven =

Scroll to Top