सब बिगड़े काम बन जाते है
जब कृपा राम की होती है
उस घर में कमी नहीं रहती है
जहाँ राम की गंगा बहती है
जहाँ राम की गंगा बहती है
वो तो कभी नहीं घबराते है
जब कृपा राम की होती है
सब बिगड़े काम बन जाते है
जब कृपा राम की होती है
जब नैया सागर बीच चले
उसे राम नाम की ओट मिले
उसे राम नाम की ओट मिले
खुद राम ही नाव चलाते है
जब कृपा राम की होती है
सब बिगड़े काम बन जाते है
जब कृपा राम की होती है
जो राम वचन पर सही डटे
ये लाख चौरासी के जाल कटे
ये लाख चौरासी के जाल कटे
वो तो मुक्ति धाम को जाते है
जब कृपा राम की होती है
सब बिगड़े काम बन जाते है
जब कृपा राम की होती है
होती शक्ति गुरु मंत्र में
कर देते उजाला अंतर में
कर देते उजाला अंतर में
प्रभु सही मार्ग दिखलाते है
जब कृपा राम की होती है
सब बिगड़े काम बन जाते है
जब कृपा राम की होती है
गायक: प्रकाश गांधी