सुना है तेरे दर पे आके मोहन

Suna Hai Tere Dar Pe Aake Mohan

सुना है तेरे दर पे आके मोहन
किस्मत सबकी संवर रही है
तुम्हारे दर्शन को मुरली वाले
हमारी आंखें तरस रही है

सुना है तेरे दर पे आके मोहन
किस्मत सबकी संवर रही है…..

झुकी है पलके भरे हैं आंसू
कभी तो होगा मिलन ये सोचू
उठाओ पर्दा ऐ मुरली वाले
हमारी सांसे ठहर रही है

सुना है तेरे दर पे आके मोहन
किस्मत सबकी संवर रही है…..

कहूंगा मैं तुमसे अपने दिल की
तुम्हारी बातें तुम ही से होगी
तुम्हारे भक्तों की भीड़ मोहन
वृंदावन में पहुंच रही है

सुना है तेरे दर पे आके मोहन
किस्मत सबकी संवर रही हैं…..

ये धन ,ये दौलत, ये बंगला, गाड़ी
और एक तरफ है तेरी सेवादारी
जिसके हो मांझी तुम मुरली वाले
उसको भंवर की चिंता नहीं है

सुना है तेरे दर पे आके मोहन
किस्मत सबकी संवर रही है…..

सुना है तेरे दर पे आके मोहन
किस्मत सबकी संवर रही है
तुम्हारे दर्शन को मुरली वाले
हमारी आंखें तरस रही है

सुना है तेरे दर पे आके मोहन
किस्मत सबकी संवर रही है…..

Singer: Pushpendra Chauhan

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 5 =

Scroll to Top