तेरे बिना जी ना सकूँगा भोलेनाथ (Tere Bina Jee Na Sakunga Bholenath) Lyrics
तेरे बिना जी ना सकूँगा भोलेनाथ
तुझसे ही दिन मेरे तुझसे ही है मेरी रात
तेरे बिना जी ना सकूँगा भोलेनाथ
तुझसे ही दिन मेरे तुझसे ही है मेरी रात
तू साथ है तो हर कदम पर
हिम्मत आती है
तुझसे ही बाबा मेरे घर में
खुशियाँ आती है
तेरे बिना जी ना सकूँगा भोलेनाथ
तुझसे ही दिन मेरे तुझसे ही है मेरी रात
तेरे बिना जी ना सकूँगा भोलेनाथ
तुझसे ही दिन मेरे तुझसे ही है मेरी रात
मुश्किल आए जब जब कोई
दिल घबराता है
नज़रो में पहले तेरा ही बाबा
चेहरा आता है
रख ले मुझे दिल से लगा के
भोलेनाथ
रख ले मुझे दिल से लगा के
भोलेनाथ
तेरे बिना जी ना सकूँगा भोलेनाथ
तुझसे ही दिन मेरे तुझसे ही है मेरी रात
तेरे बिना जी ना सकूँगा भोलेनाथ
तुझसे ही दिन मेरे तुझसे ही है मेरी रात
Singer: Annkur R Pathakk