तेरे बिना जी ना सकूँगा भोलेनाथ (Tere Bina Jee Na Sakunga Bholenath)

bholenath bhajan lyrics
तेरे बिना जी ना सकूँगा भोलेनाथ (Tere Bina Jee Na Sakunga Bholenath) Lyrics

तेरे बिना जी ना सकूँगा भोलेनाथ
तुझसे ही दिन मेरे तुझसे ही है मेरी रात
तेरे बिना जी ना सकूँगा भोलेनाथ
तुझसे ही दिन मेरे तुझसे ही है मेरी रात

तू साथ है तो हर कदम पर
हिम्मत आती है
तुझसे ही बाबा मेरे घर में
खुशियाँ आती है

तेरे बिना जी ना सकूँगा भोलेनाथ
तुझसे ही दिन मेरे तुझसे ही है मेरी रात
तेरे बिना जी ना सकूँगा भोलेनाथ
तुझसे ही दिन मेरे तुझसे ही है मेरी रात

मुश्किल आए जब जब कोई
दिल घबराता है
नज़रो में पहले तेरा ही बाबा
चेहरा आता है

रख ले मुझे दिल से लगा के
भोलेनाथ
रख ले मुझे दिल से लगा के
भोलेनाथ

तेरे बिना जी ना सकूँगा भोलेनाथ
तुझसे ही दिन मेरे तुझसे ही है मेरी रात
तेरे बिना जी ना सकूँगा भोलेनाथ
तुझसे ही दिन मेरे तुझसे ही है मेरी रात

Singer: Annkur R Pathakk

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 1 =

Scroll to Top