तू है तो फिर क्या चाहिए मेरा भोला भंडारी (Tu Hai To Phir Kya Chahiye)

shiv bhajan lyrics
तू है तो फिर क्या चाहिए मेरा भोला भंडारी | Tu Hai To Phir Kya Chahiye Bhola Bhandari Lyrics

मुझे कुछ नहीं चाहिए
भोले तू साथ हो
पल दो पल के लिए नहीं
जन्मों का साथ हो

तू जो मुझको मिल गया तो
मिल गई दुनिया सारी
तू है तो फिर क्या चाहिए
मेरा भोला भंडारी

सब छोड़ छाड़ के बाबा
तेरी शरण में आ बैठा हूँ
दुनिया से कुछ नहीं भोले
मैं तुझसे सब कहता हूँ

जो तू ना मानेगा तो
मेरी कौन मानेगा
तेरे सिवा मेरे बाबा
मुझे कौन जानेगा

तू सब का भला सोचे
तुझे सारी दुनिया प्यारी
मुझको क्या होगा बाबा
तुझे चिंता है हमारी
तू है तो फिर क्या चाहिए
मेरा भोला भंडारी

मेरे काँधे पर टिकी है
भोले लाखों ज़िम्मेदारी
तू छीन ले आंसू मेरे
हुई मेरी आँखें भारी

जब भी मुश्किल कोई आए
तेरे आगे माथा टेकू
मुझे पता है मेरे बाबा
मेरे आस पास है तू

मुझे जो भी मिला है सब
मेहरबानी है तुम्हारी
मुझे दुख ना सताये कोई
तूने ऐसी नज़र उतारी
तू है तो फिर क्या चाहिए
मेरा भोला भंडारी

मेरे महाकाल की कृपा से
मस्त है जीवन सारा
जब पिता है मेरा शंकर
तो अपना है जग सारा

अब डर किस बात का है
तेरा सर पे हाथ है
जो होगा देख लेंगे
मेरा भोले साथ है

डमरु वाला मेरा शंभु
करे नंदी की सवारी
तुझसा कोई भी नहीं है
तू है सब पे भारी
तू है तो फिर क्या चाहिए
मेरा भोला भंडारी

तू है तो फिर क्या चाहिए
मेरा भोला भंडारी
तू है तो फिर क्या चाहिए
मेरा भोला भंडारी

Singer: Krishna Chaturvedi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + eight =

Scroll to Top