तू कितनी अच्ची है तू कितनी भोली है प्यारी प्यारी है ओ माँ | Tu Kitni Achhi Hai Tu Kitni Bholi Hai Pyari Pyari Hai O Maa Lyrics
तू कितनी अच्ची है, तू कितनी भोली है, प्यारी प्यारी है
ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ
यह जो दुनिया है, वन है कांटो का, तू फुलवारी है
ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ
दुखन लागी हैं माँ तेरी अँखिया
मेरे लिए जागी है तू सारी सारी रतिया
मेरी निंदिया पे अपनी निंदिया भी तूने वारी है
ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ
तू कितनी अच्ची है, तू कितनी भोली है, प्यारी प्यारी है
ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ
अपना नहीं तुझे सुख दुःख कोई
मैं मुस्काया तू मुस्काई मैं रोया तू रोई
मेरे हस ने पे मेरे रोने पे तू बलिहारी है
ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ
तू कितनी अच्ची है, तू कितनी भोली है, प्यारी प्यारी है
ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ
माँ बच्चो की जान होती है
वो होते हैं किस्मत वाले, जिनकी माँ होती है
कितनी सुन्दर है, कितनी शीतल है, न्यारी नयारी है
ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ
तू कितनी अच्ची है, तू कितनी भोली है, प्यारी प्यारी है,
ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ