तुझसे प्रीत लगी है राधे (Tumse Preet Lagi Hai Radhe) Lyrics
ब्रज मोहिनी राधिका रानी अलबेली सरकार है
राधा नाम को जपने वाला हर प्राणी
श्याम को पाता हर हाल है
तुझसे प्रीत लगी है राधे
तू ही मन में बसी है राधे
कान्हा भी मिलेंगे आके
जब अपनी है श्री राधे
श्याम के बिना राधा
राधा के बिना श्याम आधे आधे
भज मन राधे राधे, भज मन राधे राधे
भज मन राधे राधे, भज मन राधे राधे
भज मन राधे राधे, भज मन राधे राधे
भज मन राधे राधे, भज मन राधे राधे
तेरी कट जाएंगी बाधा
तू जपले राधा
बिन जपे है जीवन आधा
तू जपले राधा
ब्रज के हर चप्पे चप्पे में
ठकुरानी विराजे
गली गली में बसे है श्याम
हर गली का नाम है राधे
लौट के ना जाऊ ब्रिज से
ऐसे बस जाऊ आके
कान्हा को मन में बैठा के
रटू में राधे राधे
कभी जो ना मैने मांगा
वो भी दिया है तूने राधे राधे
भज मन राधे राधे, भज मन राधे राधे
भज मन राधे राधे, भज मन राधे राधे
भज मन राधे राधे, भज मन राधे राधे
भज मन राधे राधे, भज मन राधे राधे
भज मन राधे राधे, भज मन राधे राधे
Singer: Krishna Chaturvedi