तुम उठो सिया सिंगार करो शिव धनुष राम ने तोड़ा है (tum utho siya singar karo shiv dhanush ram ne toda hai)

ramsita2
तुम उठो सिया सिंगार करो शिव धनुष राम ने तोड़ा है | tum utho siya singar karo shiv dhanush ram ne toda hai lyrics

तुम उठो सिया सिंगार करो
शिव धनुष राम ने तोड़ा है
शिव धनुष राम ने तोड़ा है
सीता से नाता जोड़ा है
तुम उठो सिया सिंगार करो
शिव धनुष राम ने तोड़ा है

शीश सिया के चुनर सोहे
टीके की छवि न्यारी है
न्यारी न्यारी क्या कहिये
रघुवर को जानकी प्यारी है
तुम उठो सिया सिंगार करो
शिव धनुष राम ने तोड़ा है

हाथ सिया के मेहंदी सोहे
कंगन की छवि न्यारी है
न्यारी न्यारी क्या कहिये
रघुवर को जानकी प्यारी है
तुम उठो सिया सिंगार करो
शिव धनुष राम ने तोड़ा है

कमर सिया के तगड़ी सोहे
झुमके की छवि न्यारी है
न्यारी न्यारी क्या कहिये
रघुवर को जानकी प्यारी है
तुम उठो सिया सिंगार करो
शिव धनुष राम ने तोड़ा है

पैर पे सिया के पायल सोहे
बिछियो की छवि न्यारी है
न्यारी न्यारी क्या कहिये
रघुवर को जानकी प्यारी है
तुम उठो सिया सिंगार करो
शिव धनुष राम ने तोड़ा है

तुम उठो सिया सिंगार करो
शिव धनुष राम ने तोड़ा है
शिव धनुष राम ने तोड़ा है
सीता से नाता जोड़ा है
तुम उठो सिया सिंगार करो
शिव धनुष राम ने तोड़ा है

Singer – Aarti

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − seven =

Scroll to Top