हम तो तेरे दीवाने भलेनाथ जी (Hum To Tere Diwane Bholenath Ji Lyrics)

shiv bhajan lyrics
हम तो तेरे दीवाने भलेनाथ जी लिरिक्स | Hum To Tere Diwane Bholenath Ji Lyrics

ना मांगू मैं सोना चांदी
ना हीरे ना मोती
तुझ संग मेरी प्रीत है भोले
तू दीपक मैं ज्योति
बिन तेरे ना रह पाएंगे
सुनलो मेरी बात जी

हम तो तेरे दीवाने भलेनाथ जी
ओ हम तो तेरे दीवाने भलेनाथ जी

बाबा सुन लो ना एक विनती है
पूरी कर दो ना थोडी जल्दी है

गणपति बप्पा जैसा बेटा बना ले
या तो गौरा माई जैस संग में बिठा ले
मेरा भोला भंडारी जिसकी करे तू सवारी
कुछ ना मिले तो मुझे नंदी बना ले
नंदी बना ले
मुझे को नंदी बना ले… ..
नंदी बना ले ऐसा काम करूँगा
दिन रात सेवा ना आराम करूँगा
तेरे चरणों की धूल अपने माथे से लगाके
सामने ही बैठ प्रणाम करूँगा

अजी सुनते हो शेखर के शंकर
अजी सुनते हो शेखर के शंकर
भक्त मैं तेरा ख़ास जी

हम तो तेरे दीवाने भलेनाथ जी
ओ हम तो तेरे दीवाने भलेनाथ जी

अशुतोश शशांक शेखर
चंद्र मौली चिदम्बरा,
कोटी कोटी प्राणम शम्बु
कोटी नमन दिगामबरा

अशुतोश शशांक शेखर
चंद्र मौली चिदम्बरा
कोटी कोटी प्रणाम शम्भु
कोटी नमन दिगम्बरा

मेरी सांसो की माला में भोले बाबा
बस तेरा ही नाम जी
हम तो तेरे दीवाने भलेनाथ जी
ओ हम तो तेरे दीवाने भलेनाथ जी

Singer – Shekhar Jaiswal

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + seven =

Scroll to Top