श्याम बुलाये राधा नहीं आये आजा मेरी प्यारी राधे बागो में झूला पड़े | Shyam Bulaye Radha Nhi Aaye Aaja Meri Pyari Radhe Bago Mein Jhule Pade Lyrics
श्याम बुलाये राधा नहीं आये,
आजा मेरी प्यारी राधे बागो में झूला पड़े,
कैसे मैं आउ बिंदिया मेरी चमके,
बिंदिया को उतार के माथे टीका लगा के,
आजा मेरी प्यारी राधे…..
कैसे मैं आउ नथनी मेरी चमके,
नथनी को उतार के छोटा कोका डाल के,
आजा मेरी प्यारी राधे……
कैसे मैं आउ चूड़ी मेरी खनके,
चूड़ी को उतार के हाथ में कंगन डाल के,
आजा मेरी प्यारी राधे…..
कैसे मैं औ साँस मेरी जागे,
पाओ दबा के साँस को सुला के,
आजा मेरी प्यारी राधे…..
कैसे मैं आऊ सब मोहे जानते,
लम्बा घूँघट ढाल के दब्बे दब्बे पाऊ से,
आजा मेरी प्यारी राधे…..






